26 जनवरी को मिलेगी हरियाणा वासियों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, 45 सीटर बसों की इन जिलों से होगी शुरूआत

1/2/2024 12:49:05 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता ): हरियाणा में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। पानीपत और यमुनानगर से इन बसों की शुरुआत होगी। रोडवेज ने 375 बसें चलाने का निर्णय लिया है, इनमें से 26 जनवरी को 5 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। शेष 371 बसें अप्रैल तक प्रदेश में आ जाएंगी। 

इन बसों के लिए प्रदेश में 12 जिलों में 12 चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। एक चार्जिंग स्टेशन पर 10 से 12 प्वॉइंट होंगे, यानी एक समय में दर्जनभर बसें एक साथ चार्ज हो सकेंगी। इन बसों को न केवल शहरी बल्कि देहात में भी चलाया जाएगा। यह बसें 45 सीटर होंगी, जबकि पहले 36 सीटर और बाद में 40 सीटर बसें लाने की योजना थी, लेकिन अब अंतिम निर्णय लिया गया है कि बसें 45 सीटर होंगी। 

रोडवेज की ओर से इन बसों को जिला मुख्यालय से 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जाएगा। इसके लिए देहात के रूट भी जिला वाइज तय कर दिए हैं, यदि दूसरे जिलों में भी बसों को चलाने की संभावनाएं तलाशने को कहा है। रोडवेज की ओर से 2030 तक बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना तैयार की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इन बसों का किराया राउंड फिगर में यानी 10, 20 या 30 रुपए तक हो सकता है। बस पर परिचालक रोडवेज का होगा। रोडवेज द्वारा कंपनी को प्रति किमी 61.44 रुपए अदा किए जाएंगे।

Content Writer

Isha