Haryana में शिक्षक ने पेश की मानवता की मिशाल, रिटायरमेंट पर करवाई गरीब बेटी की शादी
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 10:09 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा के करनाल जिले के रिटायर्ड सरकारी शिक्षक ने मानवता और सेवा की मिशाल पेश की है। दरअसल असंध क्षेत्र में सरकारी स्कूल में गणित शिक्षक सतपाल बिसला ने रिटायरमेंट पार्टी करने की बजाय एक गरीब परिवार की बेटी की शादी करवाई। उन्होंने न केवल शादी का खर्च उठाया, बल्कि नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी के लिए जरूरी सामान भी भेंट किया। बता दें 31 अगस्त को शिक्षक सतपाल बिसला रिटायर हुए थे।
सतपाल बिसला का कहना है कि रिटायरमेंट पार्टी पर लाखों रुपये खर्च करने से बेहतर है कि किसी जरूरतमंद की मदद की जाए। उनका मानना है कि बेटियां सभी की साझी होती हैं। उनके इस कदम की पूरे क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
1995 में गणित शिक्षक के रूप में किया था करियर शुरू
जबाला गांव निवासी सतपाल बिसला ने 1995 में शिक्षा विभाग में गणित शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। लगभग 30 वर्षों तक उन्होंने हजारों छात्रों को पढ़ाया, और उनकी अंतिम पोस्टिंग गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, रंगरूटीखेड़ा में थी। रिटायरमेंट के दिन उन्होंने समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश देने का फैसला लिया।
सतपाल बिसला ने जिस बेटी की शादी करवाई, उसका नाम किस्मत है। वह रंगरूटीखेड़ा गांव के वाल्मीकि समाज से है। उसकी मां का देहांत पहले ही हो चुका था और पिता की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। परिवार ने पहले से ही किस्मत का रिश्ता तय कर लिया था, लेकिन शादी के लिए संसाधनों की कमी थी। ऐसे में सतपाल बिसला ने अपनी रिटायरमेंट के दिन को किस्मत के लिए सौभाग्यशाली दिन बना दिया।