अब इस स्पीड से चलेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, परिवहन मंत्री ने घने कोहरे को देखते हुए दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज की बसें 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलेंगी। यह निर्देश परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिए है। विज का कहना है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया हुआ। घने कोहरे में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए ही बसों की स्पीड निर्धारित की गई है। उन्होंने विभाग अधिकारियों को कोहरे के दौरान खासकर सुबह और शाम को बसों को 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ही चलाया जाए। यदि इन निर्देशों की कोई भी ड्राइवर या कंडक्टर उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।


परिवहन मंत्री ने सभी बसों के आगे और पीछे की साइड रिफलेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण हरियाणा के राजस्थान और एनसीआर के जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। वाहन ड्राइवरों को सुबह के समय गाड़ी चलाने में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 
हरियाणा में ठंड और कोहरे को देखते हुए सरकार गाइडलाइन जारी कर चुकी है। गाइडलाइन जारी करते हुए सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह दी गई गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करें। गाइडलाइन में लिखा है कि मौसम की जानकारी को लेकर लोगों को लगातार अपडेट लेते रहना चाहिए। इसके लिए वह रेडियो, टीवी और न्यूज  पेपर से जानकारी ले सकते हैं।

 
आपको बता दें कि हरियाणा में कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले दो दिनों से लगातार राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छा रहा है। कई जिलों में सुबह विजिबिलिटी 5 से लेकर 10 मीटर तक ही हो रही। सोमवार को फरीदाबाद, नूंह, सोनीपत, हिसार और सिरसा में हादसे हुए, जिनमें सीआईएसएफ इंस्पेक्टर, लेडी एएसआई सहित 5 लोगों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static