हरियाणा रोडवेज बसों की ये सेवा 2 दिन रहेगी बंद, नहीं चलेगा हैप्पी कार्ड ? ये है बड़ी वजह
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 10:51 AM (IST)
अंबाला: हरियाणा सरकार की ऑनलाइन सेवाओं के दो दिन तक बाधित रहने के दौरान रोडवेज बसों में ई-टिकटभी प्रभावित रहेगी। इस दौरान कंडक्टरों को मैनुअल टिकटकाटने के भी निर्देश गए हैं। इसी के साथ ई-दिशा केंद्रों में भी कामकाज ठप रहेगा। सरल पोर्टल से लेकर रजिस्ट्री पोर्टल तक बंद रहेंगे।
रोडवेज प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को संदेश दिया गया है कि मुख्यालय के आदेशों के अनुसार 24 से लेकर 27 तक किसी भी कर्मचारी के ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि सर्वर डाउन रहेगा। जो E-Ticketing मशीन 24 जनवरी को मिलेगी, उसी से 27 जनवरी तक काम करना पड़ेगा। मगर हर ट्रिप एंड करने के बाद ट्रिप एंड की स्लिप को संभाल कर रखना है।
रोडवेज प्रशासन के आदेश अनुसार 24 जनवरी की शाम के बाद और 25 व 26 जनवरी को कोई भी कंडक्टर खुद किसी भी हालत में अपनी डयूटी एंड नहीं करेगा। अगर इस दौरान कोई भी कंडक्टर डयूटी एंड करता है तो वो अपनी रिपोर्ट का खुद जिम्मेदार होगा। इस अवधि में न ही किसी बस पर ड्राइवर-कंडक्टर बदले जाएंगे। कंडक्टरों को मेनुअल Ticket भी साथ रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।