नए साल में फिर होगा हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम

12/31/2018 8:04:44 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर): मौजूदा साल अनुबंधित कर्मचारियों से लेकर स्थायी सरकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए धरना-प्रदर्शनों के नाम रहा और प्रदेश सरकार को कर्मचारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मगर नया साल आने से पहले ही रोडवेज कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।



रोडवेज कर्मचारियों ने आज तालमेल कमेटी के आह्वान पर रेवाड़ी वर्कशाप में गेट मीटिंग कर चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे तथा 8 व 9 जनवरी को प्रदेश में रोडवेज बसों का चक्काजाम किया जाएगा।



कर्मचारियों का कहना है कि मौजूदा सरकार एक एक करके जनविरोधी नीतियां ला रही है, लेकिन कर्मचारी इन नीतियों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी आंदोलन किया है और आगे भी इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे, मगर ना झुकेंगे और ना ही पीछे हटेंगे। उनकी प्रमुख मांग है कि परिवहन बेड़े में 10 हजार नई बसें शामिल करने के साथ कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा 700 निजी बसों बेड़े में शामिल करने के फैसले को वापस लिया जाए।

Shivam