हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने किया ऐलान, 3 अप्रैल से 24 घंटे की होगी भूख हड़ताल

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 06:36 PM (IST)

रोहतक(दीपक):  हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सरकार के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हो गए हैं। आज रोहतक में आयोजित हुई हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर दी गई है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार से जिन मांगों पर सहमति बनी थी वह लागू नहीं हुई और अगर सरकार ने उनकी बातें नहीं मानी तो 8 जून को परिवहन मंत्री के आवास पर धरने के दौरान बड़े आंदोलन का ऐलान होगा।
 

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की राह पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज रोहतक में हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया गया कि फिलहाल सांकेतिक रूप से 3 अप्रैल से आंदोलन की शुरुआत की जा रही है और जिसके चलते 3 अप्रैल को हरियाणा प्रदेश के सभी सर्किल पर 24-24 घंटे की भूख हड़ताल कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे और उसके बाद 8 जून को परिवहन मंत्री के आवास पर धरना दिया जाएगा। अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो वहीं से किसी बड़े आंदोलन का ऐलान हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी कर देंगे।
 

सांझा मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि काफी लंबे समय से सरकार द्वारा मानी गई मांगो को लागू करने का इंतजार हो रहा है। लेकिन सरकार किसी भी मांग को लेकर पत्र जारी नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार और कर्मचारियों के बीच 10 से 12 मांगों को लेकर सहमति बनी थी जिसमें साल में 30 दिन का देय अवकाश, खाली पड़े पदों को प्रमोशन के माध्यम से भरने, कैशलेस मेडिकल सुविधा, 8 साल का पेंडिंग बोनस हरियाणा का अलग से स्वतंत्र वेतन आयोग, रात्री ठहराव के भत्ते व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए आयोग का गठन करना मुख्य रूप से शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static