4 दिन की हड़ताल से हरियाणा रोडवेज को 15 करोड़ का फटका

4/14/2017 12:25:52 PM

चंडीगढ़(अविनाश पांडेय):हरियाणा में रोडवेज बसों के चक्का जाम से सरकार को करीब 15 करोड़ रुपए का फटका लगा है। रोडवेज विभाग के सूत्रों की मानें तो एक दिन में करीब 4 करोड़ रुपए के नुक्सान का अंदेशा जताया गया है। 4 दिनों तक चली हड़ताल के कारण करीब 15 करोड़ रुपए के घाटे की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक विभागीय अफसरों की ओर से घाटे की समीक्षा नहीं की गई है, लेकिन फौरी तौर से घाटे में चल रहे रोडवेज के लिए यह काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। उधर बसें बंद होने से प्रदेश में यात्रियों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बसें बंद होने से निजी वाहनों ने मनमाने तरीके से किराए की वसूली की। खैर सरकार के तमाम प्रयासों के बाद वीरवार को हड़ताल खत्म होने के बाद अब रोडवेज विभाग के अफसर अब घाटे की समीक्षा करने में जुट गए हैं।

पहले ही घाटे में चल रहा है हरियाणा रोडवेज 
हरियाणा परिवहन विभाग लंबे अर्से से घाटे में चल रहा है। रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए सरकार व विभाग की ओर से तो कोई उपाय नहीं किए गए, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल से हर साल विभाग को करोड़ों रुपए का घाटा झेलना पड़ रहा है। बताया गया कि खट्टर सरकार के अढ़ाई सालों में अब तक रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल नहीं हो सकी है। हालांकि कर्मचारियों की कई मांगों पर सरकार ने जरूर गौर किया और सैकड़ों कच्चे ड्राइवर व कंडक्टरों को पक्का करके उनके वेतनमान में बढ़ौतरी की।