हरियाणा रोडवेज ने सामान्य अस्पताल को सौंपी 5 मिनी बसें, मरीजों को मिलेगी हर सुविधा

5/16/2021 2:48:38 AM

भिवानी (अशोक): कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हरियाणा रोडवेज परिवहन निगम ने भिवानी के सामान्य अस्पताल को 5 मिनी बस सौंपी हैं। इन बसों में 5 बेड लगाए गए हैं। इन बसों में ऑक्सीजन के सिलेंडर के साथ कोविड के मरीजों के लिए हर तरह की सुविधाओं से लैस वार्ड बनाए गए हैं। 5 बसों में से 4 ग्रामीण क्षेत्रों में, 1 जिला स्तर पर हर समय मौजूद रहेगी। आज भिवानी के डीसी की मौजूदगी में इन बसों को सीएमओ सपना गहलोत को सौंपा गया है। 

रोडवेज विभाग के जीएम वीरेन्द्र दुहन ने बताया कि कोविड के मरीजो को देखते हुए रोडवेज विभाग ने निर्णय लिया है। 5 बस आज डीसी जयवीर आर्य की मौजूदगी में सौंपी गई है। भिवानी के उपायुक्त जयवीर आर्य ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam