हरियाणा रोडवेज परिचालक ने दिया ईमानदारी का परिचय, बस में बैग भूले यात्री के लौटाए 40000 रुपये

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 02:50 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : हरियाणा रोडवेज डिपो गुड़गांव के परिचालक विजयपाल ने ईमानदारी का परिचय दिया। बस में बैग भूले हुए यात्री के 40000 रुपये लौटाए। 

जानकारी के मुताबिक गांव सनौली खुर्द के यात्री जावेद के 40000 रुपए लौटाए। जावेद ने बताया कि वह रात को कुरुक्षेत्र से पानीपत आ रहा था तो जल्दबाजी में पानीपत टोल टैक्स पर ही उतर गया और अपना बैग भूल गया, जिसमें बहुत ही जरूरी कागजात और 40000 रुपये थे। परिचालक विजयपाल ने मेरे बैग से कांटेक्ट नंबर लेकर मुझे सूचना दी। परिचालक ने अगले दिन पानीपत बस स्टैंड पर संस्थान प्रबंधक सुरेंद्र राणा के समक्ष मुझे मेरे पैसे और सारा सामान सुरक्षित लौटाया। जावेद ने सभी हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का धन्यवाद किया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static