सूरजकुंड मेले के लिए हरियाणा रोडवेज ने शुरू की विशेष बस सेवा, किराया व रूट जानने के लिए पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 04:35 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : कल 3 फरवरी से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर हरियाणा रोडवेज ने मेला दर्शकों को मेला स्थल पर पहुंचाने के लिए खास रूट प्लान तैयार किया है, जिसके तहत फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बसें मेला दर्शकों को कम से कम किराए पर सूरजकुंड पहुंचाएंगी। इस बात की जानकारी हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने दी है।

बताया जा रहा है कि इन बसों के चलते लोग अपने प्राइवेट वाहनों को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और लोग कम खर्च में बिना किसी असुविधा के मेले का लुफ्त उठा पाएंगे ।

जीएम रोडवेज लेखराज ने बताया कि इन बसों का टाइमिंग सुबह 7:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक रहेगा। इसके अलावा शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते बिल्ला दर्शकों का भारी राष्ट्र रहता है। इसको देखते हुए अलग से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। लेखराज ने कहा कि मेला दर्शकों के लिए सामान्य किराया मात्र 20 रुपए रखा गया है और यदि इस रूट के रास्ते में से कोई मिला दर्शक इसमें सवार होता है तो उससे 10 रुपए लिए जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static