नकली बैंक अधिकारी बन युवक के खाते से निकाले 10,000 रुपए

10/19/2017 11:33:39 AM

रोहतक: शहर मे धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम ले रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर किलोई निवासी एक युवक के खाते से नकली बैंक अधिकारी बनकर करीब 10 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार आशीष पुत्र सत्यनारायण निवासी किलोई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 अक्तूबर को उसके पास फोन आया कि वह बैंक अधिकारी बोल रहा है और डैबिट कार्ड की जानकारी नहीं दी तो उसका खाता बंद हो जाएगा। इस पर युवक ने नकली बैंक अधिकारी को अपने डैबिट कार्ड की जानकारी दे दी और उसने आशीष के खाते से करीब 10 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।