हरियाणा के कृषि मंत्री ने चढूनी को लेकर कही बड़ी बात, जानिए ऐसा क्या कहा

9/7/2021 3:13:30 PM

डेस्क: तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। पिछले 9 माह से किसान बॉर्डरों पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई हैं। इसको लेकर किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल पाया। किसान जहां इन कानूनों को रद्द करने पर अड़े हुए हैं, वहीं सरकार इनको रद्द करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। जिससे सरकार और किसानों के बीच खींचतान खत्म नहीं हो पा रही है। 

मांगे पूरी न होने पर गुरनाम चढूनी, राकेश टिकैत सहित कई अन्य किसान नेता सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए रहे हैं। जिससे वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच गुरनाम सिंह चढूनी पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है चढूनी ने हरियाणा में लगातार अराजकता पैदा करने के लिए कांग्रेस से जबरन वसूली का पैसा लिया। वे इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक कि कुछ निर्दोष किसान मर नहीं जाते, लेकिन हरियाणा के कुछ किसान समझ गए हैं कि यह किसानों के बारे में नहीं बल्कि राजनीतिक है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar