हरियाणा की सबसे बड़ी परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका

3/31/2019 5:10:25 PM

सोनीपत(पवन राठी): रविवार को हरियाणा प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा हरियाणा सिविल सर्विस आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। लेकिन सोनीपत के टीका राम पीजी कॉलेज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके तहत आशंका जताई जा रही है कि हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा में गड़बड़ी की गई है। क्योंकि जींद के अलेवा के रहने वाले दिनेश नाम के परीक्षार्थी ने उसके प्रश्न पत्र की सील कटी होने की शिकायत दी है।



वहीं इस पूरे मामले की मीडिया में आने के बाद आनन-फानन में एसडीएम समेत जिले के अधिकारी पेपर सेंटर पहुँचे और मामले की जांच में जुट गए। सोनीपत डीसी डॉक्टर शालीन ने बताया कि पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने काहा कि अगर किसी परिक्षार्थी के प्रश्न पत्र में किसी तरह की कटिंग पाई जाती है तो उसके प्रश्न पत्र को बदल कर उसे दूसरा प्रश्न पत्र दिया जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं किया गया। जिसके चलते पेपर लीक होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

 

kamal