ICSE की टॉपर बनी हरियाणा की बेटी, 99.75% अंकों के साथ पहला स्थान किया हासिल

7/25/2022 6:12:40 PM

डेस्क: सीबीएसई के बाद काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के परीक्षा परिणामों में भी हरियाणा की छौरियों का जलवा कायम रहा। रविवार को जारी किए गए रिजल्ट में गुड़गांव की आनंदिता मिश्रा ने 99.75% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। स्कॉटिश इंटरनेशनल हाई स्कूल में पढ़कर बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली आनंदिता दिल्ली यूनिवर्सिटी से बिहेवियरल इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करना चाहती हैं।

 

 

नियमित रूप से पढ़ाई कर हासिल की सफलता

सीआईएससीई ने 24 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया, जिसमें कुल 154 बच्चे टॉप 3 स्थानों पर रहे हैं।  कुल मिलाकर इस परीक्षा में 99.52 फीसदी लड़कियां और 99.26 फीसदी लड़के पास हुए हैं। गुड़गांव की रहने वाली  आनंदिता मिश्रा ने 99.75 फीसदी अंक हासिल कर टॉप पोजीशन हासिल की है। आनंदिता मिश्रा ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। आनंदिता ने बताया कि वह हर रोज कई-कई घंटे तक पढ़ाई करती थी।

 

CBSE में भी हरियाणा की बेटी ने हासिल की थी टॉप पोजीशन

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी हरियाणा की छात्रा ने ही देश में टॉप किया है। महेंद्रगढ़ की रहने वाली अंजली यादव ने 100 प्रतिशत अंक लेकर सीबीएसई में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अंजली यादव आगे चलकर मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha