हरियाणा की बेटी बनीं DSP, पति की हो चुकी मौत, पिता ने दिया जबरदस्त हौसला
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 03:00 PM (IST)

नारनौल : हरियाणा के नारनौल जिले की बेटी अंजू यादव ने राजस्थान पुलिस में डीएसपी बनकर परिवार और प्रदेश का मान बढ़ाया है। जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित 55वें बैच की दीक्षांत परेड में 37 वर्षीय अंजू ने राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) अधिकारी के रूप में शपथ ली।
अंजू यादव की सफलता संघर्षों से भरी कहानी है। 2021 में पति के निधन के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। पति की मौत के बाद बेटा मायके में पला और पिता की प्रेरक बातें उनके लिए हौसला बनीं। अंजू के इसी जज़्बे ने उन्हें कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ यह मुकाम दिलाया।
4 बहनों में सबसे बड़ी
मूल रूप से धौलेड़ा गांव (नारनौल) की रहने वाली अंजू की शादी अलवर जिले के गंडाला गांव में हुई थी। वे 4 बहनों में सबसे बड़ी हैं। गांव के सरकारी स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई के बाद उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग से स्नातक किया और नारनौल कॉलेज से बीएड की डिग्री हासिल की।
परिवार में सरकारी नौकरी वाली पहली महिला
2009 में शादी और 2012 में बेटे के जन्म के बाद भी अंजू ने पढ़ाई और करियर जारी रखा। वे परिवार में सरकारी नौकरी पाने वाली पहली महिला बनीं। उन्होंने 2016 से 2018 तक मध्यप्रदेश के भिंड के जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में टीचर के रूप में कार्य किया।
2024 में ज्वाइन किया DSP पद
इसके बाद जयपुर के सरकारी स्कूल में 2019 तक पढ़ाया और फिर 2019 से 2024 तक दिल्ली में सरकारी टीचर रहीं। 2021 में निकली भर्ती में चयनित होने के बाद मई 2024 में उन्होंने डीएसपी के पद पर ज्वाइन किया। अंजू की उपलब्धि आज कई युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)