हरियाणा की बेटी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जीता आयरन लेडी के खिताब

12/7/2018 4:45:59 PM

महम(प्रीत): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैतृक गांव निंदाना निवासी दिल्ली पुलिस के पूर्व अधिकारी जिले सिंह सिंगल की पोती रवीजा सिंगल ने आस्टे्रलिया में 16 घंटे 5 मिनट 50 सैंकेड में ट्रायथल पूरी कर विश्व रिकार्ड कायम करते हुए आयरन लेडी का खिताब प्राप्त किया है।



रवीजा 19 साल की उम्र में ट्रायथलान जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी है जबकि रवीजा के पिता आई.पी.एस. रविंद्र सिंगल ने 53 वर्ष की आयु में फ्रांस की राजधानी पैरिस में ट्रायथलान प्रतियोगिता में दौड़ और तैराकी की 3 स्पर्धा जीतकर विश्व रिकार्ड कायम करते हुए आयरन लेडी का खिताब प्राप्त किया था। अब उनके नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी बेटी रवीजा सिंगल ने अपने ख्वाब को 4 चांद लगा दिए।

निन्दाना तिगरी की सरपंच सरोज राजेश कटारिया ने बताया कि रवीजा सिंगल ने विश्व रिकार्ड कायम कर गांव का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है। इससे पहले उसके पिता रविन्द्र सिंगल ने भी आयरन मैन का खिताब जीतकर गांव का गौरव बढ़ाया था। रविन्द्र का परिवार लंबे समय से बाहर रह रहा है। दोनों को जल्द गांव आने का निमंत्रण देंगे। 

Rakhi Yadav