हरियाणा की बेटी ऋषिका ने रचा इतिहास, UPSC की इस परीक्षा में पाई बड़ी रैंक

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 03:14 PM (IST)

करनाल : करनाल की बेटी ऋषिका ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (UPSC ISS) परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। चौथे प्रयास में मिली इस सफलता ने उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया है।

ऋषिका ने बताया कि उनकी सफलता का सफर आसान नहीं था। 2021 में शादी के बाद उन्होंने पढ़ाई से कुछ समय का ब्रेक लिया, लेकिन लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दोबारा पूरी लगन से तैयारी शुरू की। तीन बार असफलता झेलने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और चौथे प्रयास में सफलता का परचम लहराया।

PunjabKesari

UPSC द्वारा आयोजित ISS परीक्षा का उद्देश्य देश में नीतियों और योजनाओं से जुड़े डाटा विश्लेषण के लिए योग्य अधिकारियों का चयन करना है। ऋषिका अब भारतीय सांख्यिकी सेवा में एक उच्च पद पर योगदान देंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देते हुए कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हार नहीं माननी चाहिए। खुद को समय दें, आत्मविश्वास बनाए रखें और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static