हरियाणा की बेटी ने अंडर 15 रैंकिंग नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

4/4/2022 11:22:37 AM

गोहाना (सुनील जिंदल) : बिहार के पटना में 31मार्च से 2 अप्रैल को अंडर 15 रैंकिंग नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में गोहाना उपमंडल के गांव गढ़ी बरोदा की रहने वाली जानवी मोर ने सिल्वर मेडल हासिल कर अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जानवी मोर का गांव की कुश्ती एकेडमी में पहुंचने पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने मेडल विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया।

जानवी ने अपनी सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराया मगर फाइनल कुश्ती में वह राजस्थान की खिलाड़ी से पराजित हुई। जानवी को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। ग्रामीणों के साथ साथ जानवी के कोच व माता पिता इस बात से खुश है कि इस छोटी सी उम्र में ही उसने यह मुकाम हासिल किया। कोच व माता पिता के साथ-साथ जानवी को उम्मीद है कि वह ओलंपिक में खेल कर देश के लिए मेडल जीतने का काम करेगी। जानवी मोर ने बताया कि उसने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। वह इस जीत का श्रेय अपने कोच व माता पिता को देना चाहती हूं। जानवी ने कहा कि उनकी मेहनत व हौंसले के कारण यह मेडल जीत पाई हूँ। मेरा सपना ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीत कर लाना है। वहीं जानवी के माता-पिता अपनी लाडली बेटी की जीत पर बहुत खुश है।

कोच अजमेर मलिक व महिला कोच दीपिका मलिक ने बताया कि हमारी पहलवान जानवी मोर ने पटना में हुई 31 मार्च से 2 अप्रैल तक अंडर 15 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। यह भी सोनम मलिक की तरह ओलंपिक में खेलेगी और देश के लिए मेडल जीत का लाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana