हरियाणा की महिला पहलवान ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, चीन की खिलाड़ी को हराया

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 02:22 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी जिले के गांव बौंद खुर्द की महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो ने अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। रचना ने ग्रीस में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में चीन की खिलाड़ी को 3-0 से हराया है। रचना ने 43 किलोग्राम भारवर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में भारतीय कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण भी बौंद में आयोजित कार्यक्रम में रचना परमार को सम्मानित करने पहुंचे थे।

बता दें कि ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में रचना परमार ने 43 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा, मिस्र, यूएसए की प्रतिद्वंदी पहलवानों को पछाड़ते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। रचना परमार ने बीती रात को हुए फाइनल मुकाबले में भी अपने शानदार खेल प्रदर्शन को जारी रखा और चीन की खिलाड़ी को 3-0 से हराते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। 

परिजनों ने मंदिर जाकर मत्था टेका

 PunjabKesari

गांव बौंद खुर्द में रचना के परिजनों व ग्रामीणों ने लाइव मैच देखा और जैसे ही बेटी ने गोल्ड मेडल जीता तो गांव में खुशी का माहौल बन गया। जीत की खुशी में लड्‌डू बांटे और मंदिर जाकर परिजनों ने मत्था भी टेका। ग्रामीण संजीव कुमार, रचना के पिता अजीत सिंह आदि ने कहा कि रचना लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहीं। वह एशियन व वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और देश के लिए ओलंपिक में मेडल लेकर आएंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static