हरियाणा की छोरी ने विदेशी धरती पर बढ़ाया मान, बनीं GOLD GIRL, कुश्ती में काजल ने जीता गोल्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 01:36 PM (IST)

सन्नी मलिक (सोनीपत): हरियाणा के पहलवान विदेशी धरती पर लगातार देश का डंका बजा रहे हैं, हरियाणा के युवा पहलवान विदेशी धरती पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल में जॉर्डन में आयोजित U17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोनीपत के सेक्टर 23 की रहने वाली पहलवान काजल ने 69 किलोग्राम वर्ग भार में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया  है। वही गोल्ड जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

सोनीपत के गांव लाठ फिलहाल सेक्टर 23 की रहने वाली काजल के चाचा कृष्ण पहलवानी करते थे और 7 साल की उम्र से ही काजल को चाचा को देखते हुए पहलवानी करने का जुनून हो गया। जिसके बाद काजल अपने चाचा से पहलवानी के गुर सीखने लग गई और अब काजल विदेशी धरती पर देश के तिरंगे का मान सम्मान बढ़ा रही है। हाल में जॉर्डन में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोनीपत के सेक्टर 23 की रहने वाली पहलवान काजल ने 69 किलोग्राम वर्ग भार में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और परिवार के सभी सदस्यों का कहना है कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा मेहनत काजल ने करके दिखाई है अब सोनीपत पहुंचने पर काजल का जोरदार स्वागत किया जाएगा। काजल की मां बबीता का कहना है कि काजल को चूरमा पसंद है और उसे वहीं खिलाया जाएगा। वहीं उनके गुरु और चाचा कृष्ण का कहना है कि अब काजल को 2028 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी करवाई जाएगी।

बता दें कि काजल की उम्र 17 साल है और वो अभी तक 16 बार ही भारत केसरी, दो दो बार हरियाणा और दिल्ली केसरी का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं काजल के अंतरराष्ट्रीय मेडल की तालिका भी अब लंबी होती जा रही है, काजल आपने इस उपलब्धि का श्रेय आपने चाचा और गुरु को दे रही है, काजल का लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना है। और पहलवान कृष्ण का कहना है कि काजल 7 साल की उम्र से ही मुझे देखते हुए पहलवानी करने का जुनून चढ़ा था और जब मैंने इसमें लग्न देखी तो मैंने इस पर ध्यान देना शुरू किया और देखते ही देखते इसने कई पदक जीते और हमारा सपना है कि काजल देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतकर लाए और देश का नाम रोशन करें। काजल के परिजनों का कहना है कि ओलंपिक में विनेश फोगाट की अधूरे सपने को काजल गोल्ड मेडल जीतकर पूरा करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static