हरियाणा के JBT टीचर का कमाल, पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स गेम्स में जीता एक गोल्ड व 2 ब्रांज

2/5/2023 4:55:14 PM

घरौंडा(विवेक राणा) : गोवा में हुई पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जेबीटी अध्यापक मुकेश धानिया ने एक गोल्ड व दो ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश व घरौंडा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुकेश ने 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक और 100 व 200 मीटर रेस में कांस्य पदक हासिल किए हैं। इससे पहले भी मुकेश धानिया नेशनल खेलों में कई गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। घरौंडा की नसीब विहार कालोनी में रहने वाले मुकेश मूलरूप से हसनपुर गांव के रहने वाले है। रविवार को हसनपुर के ग्रामीणों ने मुकेश का बसताड़ा चौक पर जोरदार स्वागत किया।

 

 

गोवा में आयोजित हुई प्रतियोगिता में शामिल हुए थे कई देशों के खिलाड़ी



बता दें कि बीती 29 जनवरी से 2 फरवरी तक गोवा के जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम बंबोलिम एंड पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मपूसा में पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया-2023 इंटरनेशनल गेम्स हुई। मास्टर गेम्स में श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांगला देश, रोमानिया व अन्य देशों के कई अध्यापकों ने हिस्सा लिया था। फुरलक गांव के प्राइमरी स्कूल में जेबीटी टीचर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे नसीब विहार कालोनी घरौंडा निवासी मुकेश धानिया ने हिस्सा लिया। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस का लोहा मनवाते हुए मुकेश ने 400 मीटर रेस में एक गोल्ड और 200 व 100 मीटर रेस में एक-एक ब्रांज मेडल जीता। मुकेश ने बताया कि गोवा में हुई उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि नशे से दूर रहे और खेलों में हिस्सा जरूर ले, क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और अपने गेम को बेहतर करके देश व प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते है और अपना करियर भी खेलों में बना सकते है।

 



गांव के सरपंच जगबीर सिंह व जितेंद्र कमांडो ने कहा कि मुकेश कुमार ने गांव का ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम खेलों में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अमूमन नौकरी में आने के बाद खेलों की तरफ ध्यान कम हो जाता है, लेकिन मुकेश आज भी खेलों में आगे बढ़ रहा है और हरियाणा का नाम रोशन कर रहा है।

 

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

Content Writer

Gourav Chouhan