हरियाणा की छोरी बनीं दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, सीएम खट्टर ने दी बधाई

3/4/2020 3:37:40 PM

रोहतक: हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा आस्ट्रेलिया में चल रहे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई। उन्होंने छोटी उम्र में ही यह मुकाम हासिल कर लिया। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।  



सोलह साल की शेफाली ने बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ा जो अक्तूबर 2018 से शीर्ष पर काबिज थीं। शेफाली अब तक सिर्फ 18 टी-20 मैच ही खेली हैं ऐसे में यह उनके नाम सबसे बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। स्मृति मंधाना को हालांकि दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह छठे स्थान पर खिसक गई हैं।

सोफी एकलेस्टोन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
शेफाली और इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में शीर्ष रैंकिंग वाली क्रमश बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में उतरेंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाना है। शेफाली ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 4 पारियों में 161 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमश: 47 और 46 रन की पारियां खेली।

मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनी शैफाली
आईसीसी के बयान के अनुसार शेफाली महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर जगह बनाने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सात रन पर तीन विकेट सहित अब तक चार मैचों में 8 विकेट चटका चुकीं सोफी अप्रैल 2016 में आन्या श्रुबसोल के बाद शीर्ष पर पहुंचने वाली इंग्लैंड की पहली गेंदबाज हैं। भारतीय गेंदबाजों में पूनम यादव चार स्थान के फायदे से 8वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

Edited By

vinod kumar