Big News: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री की एस्कार्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, इस कारण अचानक सड़क पर पलटी कार
punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 01:17 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। ये हादसा अंबाला-नरनौल नेशनल हाईवे- 152 पर हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में मंत्री सुभाष सुधा समेत सभी सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षित है।

सूचना मिलने के बाद विधानसभा स्पीकर भी मौके पर पहुंचे। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर निकलने के कारण ये हादसा हुआ। फिलहाल किसी जानी नुक्सान की सूचना सामने नहीं आई।