हरियाणा का पानी हुआ महंगा, निर्माण कार्यों में बढ़ी दरों पर मिलेगा पानी

6/1/2018 9:48:17 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा का पानी अब महंगा हो गया है, क्योंकि कल हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पानी के वाणिज्यिक उपयोग की दरों को बढ़ा दिया है जिसके चलते सेना, रेलवे, बिजली संयंत्रों तथा निर्माण कार्यों को लिए आपूर्ति होने वाला पानी महंगी दरों पर मिलेगा।

रेलवे और सेना को 100 क्यूसिक मीटर पानी की आपूर्ति साढ़े 700 रुपए में की जाएगी। पीने के लिए रेलवे और आर्मी को 100 क्यूसिक मीटर पानी 25 रुपए में दिया जाएगा। बिजली संयंत्रों व अन्य थोक उपयोगकर्ताओं को 100 क्यूसिक मीटर पानी 1000 रुपए में मिलेगा। सिंचाई के अलावा अन्य कार्यों के लिए अलग से दरों को तय किया गया है।

ईंट बनाने, कच्ची दीवार के निर्माण व निर्माण कार्यों के लिए अब 100 क्यूसिक मीटर पानी 1500 रुपए में मिलेगा। थोक में पानी की आपूर्ति के लिए दरें अलग रहेंगी। शीतल पेय और बोटलड वाटर उद्योगों को 100 क्यूसिक मीटर पानी अब 2000 रुपए अदा कर लेना होगा। मत्स्य प्रोसैसिंग, फ्रीजिंग और हैचरी यूनिट्स को छोड़कर मत्स्य तालाबों के लिए 100 क्यूसिक मीटर पानी 100 रुपए में मिलेगा।

 

Rakhi Yadav