हरियाणा की पहलवान राधिका ने वर्ल्ड रैसलिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

2/21/2022 10:49:52 AM

पानीपत : एक बार फिर पानीपत के खिलाडिय़ों ने देश-विदेश में पानीपत का नाम रोशन किया है। जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मैडल जीतने के बाद से पानीपत का नाम सुर्खियों में आ चुका है। वहीं अब बुल्गारिया में 14 से 20 फरवरी तक हुई वर्ल्ड रैसलिंग रैंकिंग प्रतियोगिता में पानीपत के इसराना की पहलवान राधिका ने 62 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतकर इसराना, पानीपत व हरियाणा का नाम रोशन किया है।

राधिका लगातार मैडल जीतकर अपना रिकार्ड मजबूत करती जा रही है तथा देश के खिलाडिय़ों को उससे काफी उम्मीदें हैं। बुल्गारिया में आयोजित प्रतियोगिता में गए खिलाड़ियों के वापस आने पर परिजनों द्वारा सम्मान कार्यक्रम भी किया जा सकता है। हिसार साई सैंटर में कुश्ती की तैयारियां करने वाली राधिका के पिता राजबीर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कुश्ती का शौक था लेकिन उस समय वह किसी कारणवश आगे नहीं बढ़ पाए तो फिर बेटी राधिका को पहलवान बनाने की ठान ली। राधिका मेहनत व परिवार के सहयोग से विश्व स्तर की पहलवान बनी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana