हरियाणा में SC और OBC छात्रों को मिलेगी आर्थिक सहायता, इस स्कीम में जल्दी करें अप्लाई
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:36 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत छात्रों को उनकी शिक्षा जारी रखने में मदद के लिए ₹12,000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
योजना का उद्देश्य
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है।
आवेदन का तरीका और इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप
SC छात्र
10वीं पास: शहरी क्षेत्रों के छात्रों को 70% और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को 60% अंक लाने पर ₹8,000 की स्कॉलरशिप मिलेगी।
12वीं पास: शहरी क्षेत्रों में 75% और ग्रामीण क्षेत्रों में 70% अंक लाने पर ₹8,000 से ₹10,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
स्नातक (UG) स्तर: शहरी छात्रों को 65% और ग्रामीण छात्रों को 60% अंक लाने पर ₹9,000 से ₹12,000 तक की स्कॉलरशिप मिलेगी।
पिछड़ा वर्ग (A)
10वीं पास: शहरी क्षेत्रों में 70% और ग्रामीण क्षेत्रों में 60% अंक लाने पर ₹8,000 दिए जाएंगे।
पिछड़ा वर्ग (B)
10वीं पास: शहरी क्षेत्रों में 80% और ग्रामीण क्षेत्रों में 75% अंक लाने पर ₹8,000 की स्कॉलरशिप मिलेगी।
सामान्य वर्ग
- 10वीं पास: शहरी क्षेत्रों में 80% और ग्रामीण क्षेत्रों में 75% अंक लाने पर ₹8,000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
- आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र और हरियाणा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र (Family ID)
- बैंक खाता और आधार कार्ड
- अभिभावकों की वार्षिक आय ₹4 लाख से कम होने का आय प्रमाण पत्र
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2026 तक https://saralharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें। यह योजना मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी प्रेरित करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)