हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें चैक

12/11/2020 4:43:19 PM

भिवानी(अशोक): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षा सितम्बर माह में करवाई जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये परीक्षा अक्टूबर में करवाई की गई थी। सम्बधित पीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.besh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है।

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी की परीक्षा में 23,578 पीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे जिनमें 6,367 पीक्षार्थी उत्ती्र्ण हुए। इस परीक्षा में 14,710 लड़के  प्रविष्ठ हुए थे जिनमें से 4,291 उत्तीर्ण हुए इनकी पास प्रतिशतता 29.17 रही है जबकि 8868 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2076 उत्तीर्ण हुई, इनकी पास प्रतिशतता 23.42 रही है। 
 

 
 

 

Isha