हरियाणा के सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां घोषित, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 02:30 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा के सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। जारी किए आदेश के अनुसार यह छुटि्टयां 1 से 15 जनवरी तक रहेंगी।
इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखियों और प्रभारियों को भी यह आदेश दिए गए हैं। साथ में आदेश में यह भी कहा गया है कि इन छुटि्टयों के दौरान CBSE, ICSE बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है।
इस बारे में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पहले ही बयान दे दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में सर्दी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। इसको लेकर अब स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)