HSGMC के चुनाव की तारीख का ऐलान, 18 दिसंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन, इस होगा मतदान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 05:45 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी HSGMC के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। कमिश्नर गुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा जारी चुनावी शेड्यूल के अनुसार, 18 दिसंबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद 19 जनवरी को वोटिंग होगी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की वोटिंग सुबह 8.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.00 बजे तक होगी। वोटिंग के तुरंत बाद ही काउंटिंग कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बता दें हाल ही में सिख समुदाय के नेताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएस भल्ला (रिटायर) के साथ बैठक की और जल्द चुनाव कराने की मांग की थी।
ये है चुनाव का शेड्यूल
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)