हिरण का शिकार करने के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे(video)

5/8/2018 2:54:36 PM

सिरसा(कौशिक): राजस्थान की सीमा पर बसे गांव गुसाईयाना में हिरण का शिकार करने के मामले में वन्य जीव रक्षा विभाग ने जोड़कियां व रामपुरा ढिल्लों के खेतों में झुग्गी बनाकर रह रहे 2 शिकारियों महावीर पुत्र रत्नसिंह निवासी मोहल्ला राजपुरिया, राजगढ़ राजस्थान व कृष्ण कुमार पुत्र हरफूल को हिरण के मांस के साथ पकड़ा है। इन पर वन्य जीव रक्षा अधिनियम 1172 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। 

वन्य जीव रक्षा विभाग के सब-इंस्पैक्टर लीलूराम ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा हिरण को मारने की सूचना मिली थी। रामपुरा ढिल्लों एवं जोड़कियां गांव के बीच खेतों में स्थित बांवरियों की झोंपडी में तलाशी ली तो वहां से हिरण का मांस व सींग बरामद हुए। सोमवार को दोनों का मेडीकल करवाया गया। मंगलवार को आरोपियों को कुरुक्षेत्र स्थित स्पैशल वन्य जीव कोर्ट में पेश किया जाएगा।


 

Nisha Bhardwaj