अकाल तख्त के जत्थेदार पिंजरे के तोते: जगदीश झींडा

6/5/2017 3:08:02 PM

सिरसा(सतनाम सिंह):हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने सिरसा में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि सिखों की सबसे बड़ी संस्था अकाल तख्त साहिब सहित सभी तख्तों के जत्थेदार आज एक गुलाम बनकर रह गए हैं। तख्तों के जत्थेदार उस सोने के पिंजरे में बंद तोते की तरह हैं जिनका कोई वजूद नहीं होता। झींडा ने कहा कि आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में बादल परिवार का हस्तक्षेप है।

झींडा ने कहा कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जत्थेदारो की आज़ादी की मांग करती है, जिसके लिए वे संघर्ष करेगी। उन्होंने अकाल तख्त साहिब सहित सभी तख्तों के जत्थेदारों की नियुक्ति के संदर्भ में संविधान बनाए जाने की मांग की। इस मांग को लेकर HSGPC ने एक संघर्ष कमेटी का गठन किया है। उन्होंने बाकायदा पत्र लिख कर इस मांग को पूरा करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को 26 जून तक का अल्टीमेटम दिया है।