टीचर की सजा से छात्र हुए बेहोश, अभिभावकों ने स्कूल में किया बवाल(video)

5/14/2018 2:15:27 PM

सोहना(सतीश राघव): आज तक स्कूलों में छात्रों के साथ पिटाई करने के मामले तो सामने आते रहे हैं लेकिन नौनिहालों के मुंह से निवाला छीनने का यह पहला मामला देखने को मिला है। सोहना के रिठौज मार्ग पर भौंडसी एरिया में बने आरबीएसएम पब्लिक स्कूल में दो नौनिहाल छात्रों को काम न करने पर क्लास टीचर ने लंच नहीं करने की सजा दी। भूख के चलते छात्र बेहोश भी हो गए लेकिन टीचर का दिल नहीं पसीजा। छात्रों ने घर जाकर इसकी जानकारी अपनी मां को दी जिसके बाद उनके परिजन स्कूल में पहुंच गए लेकिन वहां कोई नहीं था।

गुस्साए परिजनों ने दूसरे दिन गांव व क्षेत्र के मौजिज लोगों को एकत्रित किया और जमकर स्कूल प्रशासन को खरी खोटी सुनाई। वही छात्रों को स्कूल में नहीं पढ़ाने की बात भी कही लेकिन स्कूल डायरेक्टर ओर प्रिंसिपल ने लोगों से गलती मानते हुए और क्लास टीचर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा ठंडा हुआ। अब देखना है कि मासूमों को इस तरह की सजा देने वाले स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी किस तरह की कार्यवाही करते है।
 

Nisha Bhardwaj