ड्यूटी के दौरान करंट लगने से शहीद हुआ हरियाणा का लाल, शोक में डूबा पूरा गांव

8/10/2021 1:44:56 PM

नारनौल(भालेंद्र यादव): नारनौल के गांव ढाणी मामराज में बीती साय उस समय शोक की लहर फैल गई जब यहां के रहने वाले पवन ,जो की सीआरपीएफ में तेलंगाना तैनात थे शहीद हो गए।  बता दें कि पवन कुमार की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई।  



पवन के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा उनके गांव लाया गया। पवन की अंतिम यात्रा उनके घर से निकाली गई और गांव में ही स्थित श्मशान भूमि में शहीद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पवन के पार्थिव शरीर को उनके घर तक छोड़ने आए नरेश कुमार इंस्पेक्टर सीआरपीएफ ने बताया कि पवन ने सीआरपीएफ में रहते हुए 13 साल 10 महीने और 19 दिन देश की सेवा की। पूरा देश और पूरा डिपार्टमेंट उनके इस कार्य को याद रखेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha