वर्णिका हमारी बेटी, दोषियों को मिलेगी सजा: पंवार

8/13/2017 4:36:32 PM

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत में आज परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने 2016 में यू.पी.एस.सी. में सोनीपत से चयनित अधिकारियों के सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने विकास बराला मामले पर कहा कि वर्णिका हमारी बेटी है, कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों को सज़ा जरुर मिलेगी।

कृष्णलाल पंवार ने कहा कि जिस देश का शिक्षा स्तर बढ़ेगा वे देश जरुर आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की है कि वे पढ़े और देश का नाम रोशन करें। पंवार ने कहा कि सरकार का हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोलने का फैसला अच्छा है और सभी खोले जा चुके हैं। सरकार ने अब छात्राओं की रोडवेज बसों के पास की प्रतिकिलोमीटर में बढ़ौतरी की है जो 60 किलोमीटर की थी वह अब 150 की कर दी है।आरटीए कार्यालयों को एडीसी को सौंपने पर कहा कि फील्ड से सूचनाएं मिल रही थी कि कार्यालयों में काम ठीक से नहीं होता इसलिए आर.टी.ए. कार्यालयों की काम गति को बढ़ाने के लिए ये किया गया है।