Haryana Special Train: हरियाणा–राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिसंबर में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 01:35 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा से राजस्थान के बीच सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिसंबर माह में तीन नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। इनमें रेवाड़ी–रींगस के बीच दो और भिवानी–जयपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी–रींगस के बीच चलने वाली एक स्पेशल ट्रेन 15 ट्रिप और दूसरी 13 ट्रिप लगाएगी। वहीं भिवानी–जयपुर के बीच रोज़ाना स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।

रेवाड़ी–रींगस स्पेशल ट्रेन सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 09633 – रेवाड़ी–रींगस एक्सप्रेस स्पेशल

तारीखें: 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 29, 30, 31 दिसंबर (कुल 15 ट्रिप)

समय: रेवाड़ी से रात 10:50 बजे, रींगस आगमन 01:35 बजे

  • गाड़ी संख्या 09634 – रींगस–रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल

तारीखें: 2, 5, 7, 8, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 28, 29, 30, 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 (कुल 15 ट्रिप)

समय: रींगस से सुबह 2:20 बजे, रेवाड़ी आगमन 5:20 बजे

रैक: 16 डिब्बों वाला DEMU रैक

  • गाड़ी संख्या 09637 – रेवाड़ी–रींगस स्पेशल

तारीखें: 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 31 दिसंबर 2025 (13 ट्रिप)

समय: रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे, रींगस आगमन 2:45 बजे

  • गाड़ी संख्या 09638 – रींगस–रेवाड़ी स्पेशल

तारीखें: 1, 4, 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 31 दिसंबर 2025 (13 ट्रिप)

समय: रींगस से दोपहर 3:05 बजे, रेवाड़ी आगमन 6:20 बजे

रैक: 8 साधारण डिब्बे + 2 गार्ड कोच = कुल 10 डिब्बे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static