हरियाणा के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा का कमाल, फाइनल में पहुंच मेडल की जगाई आस

8/4/2021 11:10:28 AM

पानीपत(सचिन): भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुधवार को  ‘परफेक्ट थ्रो' के साथ तोक्यो खेलों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। हरियाणा के पानीपत के नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो में क्वालीफाई के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। नीरज चोपड़ा के पैतृक गांव में घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। नीरज के परिजनों का कहना उन्हे देश के लिए बेटे से गोल्ड मेडल की उमीद है और नीरज चोपड़ा उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेगा।

 जीतने के बाद नीरज ने कहा कि भारत को ट्रैक एवं फील्ड में ओलंपिक का पहला पदक दिलाने की दावेदारी मजबूत करने के लिए उन्हें इस प्रदर्शन को दोहराते हुए बेहतर दूरी तय करनी होगी। तेइस साल के चोपड़ा 86.65 मीटर के प्रयास के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहते हुए ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी बने। 




चोपड़ा ने स्पर्धा के बाद कहा मैं अपने पहले ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहा हूं और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। वार्म अप के दौरान मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन पहले थ्रो (क्वालीफाइंग दौर में) में मैंने अच्छा कोण हासिल किया और यह परफेक्ट थ्रो थी। चोपड़ा हालांकि आत्ममुग्धता का शिकार नहीं हैं और उन्हें पता है कि फाइनल बिलकुल अलग मुकाबला होगा जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश करेंगे। भारतीय खिलाड़ी ने कहा  कि यह (फाइनल) बिलकुल अलग अहसास होगा क्योंकि यह मेरा पहला ओलंपिक है। शारीरिक रूप से हम सभी कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और तैयार हैं लेकिन मुझे मानसिक रूप से तैयार होने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने थ्रो पर ध्यान देने की जरूरत है और अधिक दूरी के साथ इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करूंगा।



चोपड़ा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक से पहले तैयारी काफी मुश्किल रही। उन्होंने कहा कि पिछला साल काफी मुश्किल था क्योंकि हम ओलंपिक के लिए तैयार थे और कोरोना वायरस के कारण सब कुछ बंद हो गया। हम थोड़े दुखी थे लेकिन इसके बाद नियमित ट्रेनिंग शुरू की। हमें प्रत्येक दिन ट्रेनिंग करने की जरूरत थी इसलिए यह मुश्किल था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha