अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आज: हरियाणा को भाने लगी बेटियां, लिंगानुपात में जींद से आगे निकला पलवल

10/11/2023 4:10:49 PM

पलवल (रुस्तम जाखड़) : पूरा देश आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहा है। इस मौके पर पलवल लिंगानुपात के मामले  हरियाणा प्रदेश में पहले स्थान पर आ चुका है। जिले में एक हजार लडक़ों पर 941 लड़कियों ने जन्म लिया है। जबकि 933 के साथ पंचकूला दूसरे स्थान पर और 929 के साथ जींद ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि पलवल जिले में लिंगानुपात की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएनडीटी एक्ट को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है। इस कार्य में अगर किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाती है। इस कार्य में यदि किसी अल्ट्रासाउंड केंद्र की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोगों को अपनी मानसिकता में बदलाव करना चाहिए। बेटा और बेटी एक सम्मान होते है। बेटियां-बेटों से कम नहीं है। बेटियों को जन्म लेने दें और उनको आगे बढ़ाऐं। बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana