हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग ने धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

8/15/2022 5:23:00 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): आजादी की  75वीं वर्षगांठ  के मौके पर आज हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर आजादी के पर्व का जश्न मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एसके मित्तल तथा सदस्य दीप भाटिया उपस्थित रहे। हरियाणा मानव अधिकार आयोग में प्रधान सचिव वजीर सिंह गोयत,  पुलिस महानिरीक्षक हरदीप दून आयोग के रजिस्ट्रार एवं पूर्व सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन एवं सुनील चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

ध्वजारोहण के बाद जस्टिस एसके मित्तल ने  पिछले 10 वर्ष में मानव अधिकार आयोग की उपलब्धियों और कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच का संचालन निधि ठाकुर ने किया जबकि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत आयोग की महिला कर्मचारियों  सपना खन्ना, अंजलि, ममता, अंशु ,सोनिया, पारुल ने प्रस्तुत किए। ध्वजारोहण के कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपने महानिरीक्षक हरदीप जून की देखरेख में सलामी परेड का आयोजन किया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan