मोहनलाल बड़ौली ने पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात, प्रदेशाध्यक्ष की अटकलें तेज

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:34 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इससे पहले बीते दिन उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के बाद मोहनलाल बड़ौली के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज और मजबूत नजर आ रही हैं।

पिछले कुछ समय से हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने को लेकर चर्चा चल रही थी। हालांकि अंतिम समय में सूची जारी करने पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन मोहनलाल बड़ौली की मुलाकार की तस्वीरों ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी है कि बड़ौली ही एक बार से प्रदेशाध्यक्ष बन सकते हैं। 

वहीं, मोहनलाल बड़ौली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर की है और लिखा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उनका आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। उनका मार्गदर्शन और स्नेह सदैव हमारी प्रेरणा बनेगा।

दूसरी पोस्ट में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बारे में लिखा है। देश के यशस्वी, तेजस्वी व दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह से स्नेहिल भेंट हुई एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन देने के लिए आदरणीय गृहमंत्री जी का आभार व अभिनंदन।

बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के नेतृत्व में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इन चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए भी बडोली के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static