UP के शामली में हरियाणा STF पर हमला, मर्डर के आरोपी को पकड़ने गई थी टीम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 03:52 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एसटीएफ सोनीपत की टीम पर हमले का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी हरियाणा एसटीएफ इंचार्ज आईजी बी सतीश बालन ने दी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन आक्रमक के तहत टीम ने शामली में कुख्यात बदमाश जबरुदीन को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। जब उसको पकड़कर टीम निकलने लगी तो उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एसटीएफ पर हमला कर दिया। इस मामले में टीम के कई जवान घायल हुए हैं।

बता दें कि आरोपी जबरुदीन करनाल पुलिस के एक मर्डर केस में फरार था। जिसको पकड़ने के लिए सोनीपत एसटीएफ की टीम यूपी के शामली गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा टीम पर हमला कर दिया गया था। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने एसटीएफ पर हमला करने वालों में से कई लोगों को पकड़ा लिया है। जबरुदीन को भी मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static