हरियाणा के छात्र ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में हुआ चयन
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 05:06 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_06_163643340bhiwani.jpg)
नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के छात्र शुभम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC), देहरादून में जगह बनाई है। यह परीक्षा पूरे देश में कठिन मानी जाती है और इसमें हरियाणा से केवल एक ही छात्र का चयन होता है। शुभम पुलिस लाइन नूंह स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का छात्र है और उसकी इस सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है।
शुभम की सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और उसके माता-पिता तथा शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने जानकारी दी कि शुभम पिछले दो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके माता-पिता और अध्यापकों ने पूरी लगन से उसे गाइड किया और परिणामस्वरूप, जून 2024 में हुई परीक्षा में उसने पूरे भारत में 19वां रैंक प्राप्त किया।
शुभम की माता जगवंती, नूंह एसपी ऑफिस में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार गौरवान्वित है।
हरियाणा से केवल एक छात्र का हुआ चयन
नूंह जिले के एसपी विजय प्रताप ने शुभम को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने उसके माता-पिता, स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को भी इस उपलब्धि के लिए सराहा। एसपी ने बताया कि हरियाणा से हर साल केवल एक ही छात्र का चयन इस प्रतिष्ठित संस्थान में होता है, और इस बार यह गौरव शुभम को मिला है। उन्होंने स्कूल प्रशासन को प्रेरित किया कि वे भविष्य में भी अन्य प्रतिभाशाली छात्रों को इस तरह की परीक्षाओं के लिए तैयार करें।
शुभम की इस सफलता पर स्कूल की मैनेजर अपर्णा एरी ने भी खुशी जाहिर की और उसके माता-पिता, अध्यापकों और प्रिंसिपल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता नूंह जिले के लिए गर्व का विषय है।