Haryana Top10:''मेरा परिवार-मेरी पहचान'' थीम पर आधारित हरियाणा की झांकी, कर्तव्य पथ पर दिखा अद्भूत नजारा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 09:07 PM (IST)

डेस्कः आज 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 'मेरा परिवार-मेरी पहचान' थीम पर हरियाणा की झांकी निकाली गई। हरियाणा की झांकी का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन के लिए तीसरी बार चयन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ कमेटी द्वारा किया गया। 

दबदबा दिखाने वालों का इलाज जरूरी, धमकी देकर पहलवानों को नेशनल खेलने से रोक रहे बृजभूषण के आदमीः विनेश

कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह और निलंबित कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विनेश ने कहा कि दोनों जयपुर होने वाली कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर पहलवानों को धमका रहे हैं।

नाबालिक से कुकर्म की नापाक कोशिश, कंरट लगाकर बच्चे के मुंह में किया पेशाब

जिले से एक नाबालिग के साथ हैवानियत की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया। इसके बाद हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपियों ने उसके मुंह मे पेशाब कर दिया।

कौन रोक सकता है विधायक को... नीरज शर्मा के लिए पुलिस से भिड़े भूपेंद्र हुड्डा (Video)

राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे विधायक नीरज शर्मा को पानीपत पुलिस ने डिटेन कर लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें पानीपत रेस्ट हाउस ले गई। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मुझे राज्यपाल के यहां से निमंत्रण आया है। मैं क्यों नहीं जा सकता हूं। 

हरियाणा में भ्रष्टाचार की जड़ पर वार; ACB ने की 226 गिरफ्तारी, इन विभागों में सबसे अधिक घूसखोरी

 सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सक्रिय अभियान में, हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप वर्ष 2023 में 152 छापेमारी की है। इन छापेमारी में भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ 205 मामले दर्ज किए गए।

गोलियों की गड़गड़ाहट से दहला सोहना अस्पताल, बाल-बाल बचे कर्मचारी

सोहना सिटी थाना पुलिस के दावों की पोल उस समय खुल गई जिस समय सिटी पुलिस थाना से चंद मिनटों की दूरी पर स्थित एक निजी अस्पताल पर अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद एक लगातार तीन राउंड फायरिंग की, लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय अस्पताल के कर्मचारी पीछे सोए हुए थे, 

सीएम मनोहर लाल के साथ इस दिन अयोध्या रवाना होंगे 2000 रामभक्त, फुल हुई आस्था स्पेशल ट्रेन

 प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए हरियाणा से 8 फरवरी को 2000 रामभक्त अयोध्या जाएंगे। राम के दर्शन के लिए हरियाणा से जाने वाली आस्था स्पेशल ट्र्रेन फुल हो गई है। इसमें विहिप, आरएसएस के जिला स्तर के पदाधिकारी और संतों के लिए सीटें आरक्षित कराई गई है। इन सभी की सूची भी रेलवे को सौंप दी गई है। 

बिगड़े शहजादों का कारनामा: क्लब में नहीं दी एंट्री तो गुस्से में आकर की हवाई फायरिंग...5 गिरफ्तार

गुरुग्राम के क्लब में युवकों को एंट्री न देना एक क्लब संचालक व सिक्योरिटी गार्ड को भारी पड़ गया। गुस्से में आए युवकों ने क्लब के बाहर हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया। मामले की सूचना जब डीएलएफ थाना पुलिस को लगी तो पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पढ़े लिखे युवाओं को मजदूर बनाकर युद्ध ग्रस्त क्षेत्र इजरायल में भेज रहे सीएम खट्टर : डॉ. सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर विभिन्न मुद्दों पर खट्टर सरकार को घेरा। इससे पूर्व, उन्होंने 28 जनवरी को जींद में होने वाली बदलाव जनसभा का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इस बदलाव रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंच रहे। 

वेटनरी सर्जन परीक्षा के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को HPSC ने दिया झटका, 28 जनवरी की परीक्षा स्थगित...

हरियाणा में एक और परीक्षा स्थगित हो गई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के तहत पशु चिकित्सकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित हो गई है। यह परीक्षा 28 जनवरी को होनी थी। HPSC ने परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

हरियाणा की बेटी को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से किया सम्मानित, कौन हैं गरिमा जिन्हें मिले ये सम्मान

 हरियाणा के महेंद्रगढ की रहने वाली गरिमा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है।  9 वर्षीय गरिमा यादव 3 साल की उम्र से ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने और उनके लिए पाठ्य सामग्री देने लग गईं थीं।

नकली खाद बेचने वाला दुकानदार पर मामला दर्ज, फर्म का लाइसेंस 21 दिन के लिए सस्पेंड

 गांव बिरौली में दुकानदार ने किसान को नकली डीएपी खाद बेचने वाले दुकानदार  दिया। खेत में डीएपी से असर नहीं होने पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को इसकी शिकायत दी गई। शिकायत के बाद कृषि विभाग की टीम ने सैंपल भरे तो यह सैंपल फेल आए। 

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static