अंडर-23 नैशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा टीम ने जीता Gold, पंजाब की टीम को हराया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 12:47 PM (IST)

चंडीगढ़: असम के गुवाहाटी में हुई पहली अंडर-23 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम को हराते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है।प्रतियोगिता 18 मार्च से 24 मार्च तक हुई है, फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम को 94-73 से हराकर हरियाणा की टीम ने गोल्ड मैडल जीता है।

प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैमीफाइनल में कर्नाटक, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार और अपने लीग मैचों में मेघालय, पश्चिमी बंगाल व चंडीगढ़ की टीमों को हराया। कप्तान साहिल टाया के नेतृत्व में टीम ने तमाम मैचों में शानदार प्रदर्शन किया।

खिलाड़ी राजन के अलावा दीपेंद्र, अंकुश, राहुल, अजय और लक्ष्य ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता विजयी होने पर कोच विनय श्योराण ने टीम को बधाई दी है. साथ ही कोच दीपक शर्मा तथा मैनेजर विशाल सिंह ने भी खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीम की मेहनत रंग लाई है।

वहीं, टीम के खिलाडियों ने हरियाणा स्टेट बास्केटबॉल एसोसिए‌शन के एडमिनिस्ट्रेटर एवं हिसार कमिश्नर ए. श्रीनिवास का धन्यवाद करते हुए कहा कि सफलता के लिए उनका आभार, जिन्होंने अच्छे खिलाडियों को चयनित करके टीम के रूप में प्रतियोगिता में भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static