मॉरीशस में विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए हरियाणा ग्रंथ अकादमी का दल रवाना

8/18/2018 10:01:29 AM

पंचकूला(धरणी) : मॉरीशस के पोर्ट लुईस में कल से शुरू हो रहे 3 दिवसीय विश्व हिंदी सम्मेलन में हरियाणा ग्रंथ अकादमी का 3 सदस्यीय दल हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष एवं निदेशक प्रोफैसर वीरेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में आज इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मॉरिशस के लिए रवाना हो गया। 

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने अकादमी अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान को 11 मई विश्व हिंदी सम्मेलन में प्रतिभागिता करने के लिए सरकारी प्रतिनिधि मंडल में शामिल किया है। प्रो वीरेंद्र सिंह चौहान ने एक वक्तव्य में बताया कि विश्व हिंदी सम्मेलन हर 3 साल बाद भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाता है। 

 

Rakhi Yadav