बिजली निगम की गलती का खमियाजा भुगत रहा आम नागरिक

3/28/2017 3:04:46 PM

टोहाना(विजेंद्र):बिजली निगम की लापरवाही के कारण निगम द्वारा 1 दुकानदार को 55 यूनिट का लगभग 70,000 रुपए का बिल मिला है। शिवा गली निवासी दुकानदार जिम्मी गिल ने पंजाब केसरी संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि निगम द्वारा दुकान का पुराना मीटर बदलकर नया मीटर लगाया गया था लेकिन जब उसे बिल मिला तो 55 यूनिट का लगभग 70,000 रुपए का बिल देखकर उसके होश उड़ गए। जिम्मी ने बताया वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखता है। इस बिल को ठीक करवाने के लिए वे बिजली निगम के कार्यालय के चक्कर काटकर परेशान हो चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उन्हें 55 यूनिट का 69,544 रुपए का बिल भेजा गया है। अब अगर उसने 30 मार्च तक बिल नहीं भरा तो उस पर 1034 रुपए का जुर्माना लगने के बाद यह बिल 71,373 रुपए बन जाएगा। वे इस बिल को भरने में असमर्थ हैं। उसने मांग की है कि उसके बिल को ठीक करके उसकी परेशानी का हल किया जाए।

क्या कहना है विभागीय अधिकारियों का
एस.डी.ओ. सिटी राहुल सांगवान से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक कोई व्यक्ति ऐसी समस्या लेकर नहीं आया है। अगर किसी को कोई परेशानी है तो उसकी परेशानी हल की जाएगी।