Haryana Top10: सीएम मनोहर लाल आज फरीदाबाद में करेंगे शिकरत,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 12:09 AM (IST)
डेस्क: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज फरीदाबाद में शिरकत करेंगे। इस दौरान उनकी अध्यक्षता में 11:00 बजे एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में एक शिकायत बैठक आयोजित जाएगी। जिसमें बीजेपी तमाम दिग्गज नेताओं समेत भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
राजपूत समाज के विरोध के चलते राज्य मंत्री और सांसद का बदला रूट, युवाओं ने काले झंडे दिखाकर जताया रोष
शहर में राजपूत समाज द्वारा राज्य मंत्री कमलेश ढांडा व कुरुक्षेत्र सांसद नायाब सैनी के कार्यक्रम का विरोध किया गया। इस दौरान राजपूत समाज के लोगों के लोगों ने काले झंडे दिखाए। जिसके चलते राज्य मंत्री व सांसद का गांव कोलेखां पहुंचने का रूट बदल दिया गया।
नूंह से बकरियां लेकर गए अब्दुल रजाक की गुरुग्राम में मिली लाश, बजरंग दल पर हत्या का आरोप
जिले के टपकन गांव निवासी एक व्यक्ति का शव गुरुग्राम में मिला है। मृतक की शिनाख्त अब्दुल रजाक के रुप में हुई है। अब्दुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोहाना CIA को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
शहर के गांव लाठ में सूरज नाम के युवक की हत्या के मामले में वांछित पांच हजार के इनामी बदमाश को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उससे मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सके।
मां की ममता बेटे को लाई मौत के मुंह से बाहर, 5 साल के मासूम को दी खुद की किडनी, मिला नया जीवन
मां अपने बच्चों को लिए कुछ भी कर सकती है, यह साबित कर दिखाया है बिहार की एक महिला ने। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित अस्पताल में उसके 5 साल के बेटे का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। बच्चे की मां ने अपनी किडनी देकर उसे नया जीवन दिया।
अंबाला में धरनारत आशा वर्करों डीसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सरकार खिलाफ जमकर की नारेबाजी
धरने पर बैठी आशा वर्कर्स का प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले काफी लंबे समय से आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं। आलम यह है कि सरकार आशा वर्कर्स की एक सुनने को तैयार नहीं हैं। अब आशा वर्कर्स में सरकार को लेकर नाराजगी साफ देखी जा सकती है।
करनाल: कैंटर व ट्रक की भयानक टक्कर, ड्राइवर की मौत, शीशा तोड़कर शव निकाला गया बाहर
घरौंडा में नेशनल हाइवे पर सिलेंडर से भरे केंटर की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में केंटर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पति से अलग रह रही महिला ने थाने में गटका जहर, रिलेशनशिप में रह रहे शख्स पर लगाए ये आरोप
फतेहाबाद में पति से अलग होकर किसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने महिला थाना के बाहर जहरीली दवा निगल ली जिसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। महिला ने एक व्यक्ति पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए हैं।
डायमंड लीग में Neeraj Chopra ने बढ़ाया देश का मान, जीता सिल्वर मेडल, गोल्ड से मात्र 15cm से चूके
ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ज्यूरिख में डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे। वह सिर्फ 15 सेकंड के अंतर से पहले नंबर पर आने से चूक गए। डायमंड लीग में नीरज अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आए। लॉन्ग जंप में हिस्सा लेने वाले मुरली श्रीशंकर 7.99 मीटर के साथ 5वें नंबर पर रहे।
INDIA गठबंधन पर अनिल विज ने ली चुटकी, कहा - यह राजनीतिक नहीं, टी पार्टी का है गठबंधन
पीजीआई पहुंचे हरियाणा की गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इंडिया गठबंधन को लेकर चुटकी लेते हुए कहा है कि यह राजनीतिक गठबंधन नहीं टी पार्टी गठबंधन है। अभी तो उनके झगड़े की शुरुआत है आगे देखना क्या होता है।
मुख्यमंत्री खट्टर ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए क्या है इसका उद्देश्य
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि साइक्लोथॉन एक तरह की साइकिल रैली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)