Haryana Top10: प्रदेश में आज से 7 जिलों में बूंदाबांदी शुरू, अगले 5 दिन तक भारी बारिश की संभावना, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 06:58 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा में आज से अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश होगी। साथ ही 23 जून को राजस्थान से सटे 7 जिलों में गरज चमक से बूंदाबांदी शुरू होगी। अगले दिन सिरसा व फतेहाबाद को छोड़कर बाकी जगहों पर बारिश होगी। वहीं 25 व 26 जून को अधिकतर जिलों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
शहर में कच्छा-बनियानधारी गिरोह ने 3 घरों को बनाया निशाना है। इस दौरान सोने-चांदी के आभूषण सहित 12 बोर की बंदूक और 40 कारतूस चोरी कर ले गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बृजभूषण शरण केस MP-MLA कोर्ट को ट्रांसफर, 27 जून को होगी अगली सुनवाई
भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण पर पहलवानों के यौन शोषण मामले की सुनावाई गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले को MP-MLA कोर्ट में भेज दिया है।
अभय चौटाला का दावा अपने दम पर बनाएंगे सरकार, कहा- कहीं कमी भी रह गई तो नहीं जाएंगे किसी दल के पास
इनेलो इन दिनों पूरे प्रदेश में हरियाणा परिवर्तन यात्रा कर रही है। अभय चौटाला के नेतृत्व में चल रही परिवर्तन पदयात्रा गुरुवार को सिरसा पहुंची। यहां पर शहर के कई चौकों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
15 वर्षीय नमन ने रचा इतिहास, जेईई मेन के बाद एडवांस में 8227 वीं रैंक लाकर IIT में स्थान किया पक्का
हरियाणा के यमुनानगर के नमन ने जेईई मेन में 98 प्रतिशत हासिल कर जिले व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नमन ने 12वीं की परीक्षा 96% अंको के साथ पास की थी।
शहर के शाहपुर में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर पाए गए। वहीं टीम रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
HBSE सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 20 जुलाई से होंगी शुरू, डेटशीट जारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की शैक्षणिक परीक्षाएं 20 जुलाई से संचालित करवाई जाएंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर जारी कर दी गई है।
अचानक तलाशी लेने घर में घुसी पुलिस, महिला ने सर्च वारंट व ID कार्ड मांगा...तो दिखाई दबंगई
मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अलुपुर के एक घर में पुलिसकर्मी की एक महिला के साथ बहस किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी व उसके साथ सिविल वर्दी में एक महिला और पुरुष अपनी निजी गाड़ी से जाकर एक घर अंदर तलाशी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक्शन में परिवहन मंत्री, कष्ट निवारण समिति की बैठक में न पहुंचने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
जिले के लघु सचिवालय सभागार में गुरुवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों की जन समस्याएं सुनी और मौके पर निपटारा भी किया।
बंदियों की कारगुजारियों से चर्चा में अंबाला सेंट्रल जेल, कैदी ने जेल वार्डन पर किया हमला
हरियाणा पुलिस गैंगवॉर को खत्म करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर शिकंजा कस रही है। लेकिन हद तो तब हो गई जब गैंग के बंदियों ने जेल वार्डन पर ही हमला कर दिया।
कुरुक्षेत्र में बड़ी वारदात: डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, आरोपी रिश्ते में लगता था साढ़ू
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सेक्टर-2 में एक व्यक्ति ने पशु डॉक्टर राजन चौधरी और अपनी पत्नी कुसुम को गोली मार दी। डॉक्टर की मौत हो गई है, जबकि महिला को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)