हरियाणा उर्दू अकादमी आयोजित करेगी पुरस्कार वितरण समारोह

5/11/2018 9:08:21 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा उर्दू अकादमी इस साल अपने राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करेगी जिसमें गत 4 वर्षों के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार अकादमी के 32 सालों के इतिहास को संजोए हुए पुस्तक ‘32 साल बेमिसाल-सूबे में अदब के कमाल से मचा धमाल’ का प्रकाशन किया जाएगा। यह जानकारी आज अकादमी के निदेशक डा. नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी से भेंट करने के उपरांत दी। 

हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष सुदेश शर्मा उपमन्यु और हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डा. नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने राज्यपाल को अपनी-अपनी संस्थाओं की गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। उन्होंने राज्यपाल को उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित त्रिमासिक पत्रिका जमनातट और जमनातट स्वर्ण, अकादमी द्वारा तैयार कैलेंडर और हिन्दी व उर्दू पुस्तक कलाम ए जौहर भेंट कीं। 
 

 

Rakhi Yadav