खुली पोल पिंकी की : गुरुग्राम की वोटर लिस्ट में 27 जगह दर्ज
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 04:49 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : गुरुग्राम की चर्चित “पिंकी” का नया खुलासा सामने आया है। आरटीआई एक्टिविस्ट ओम प्रकाश और हरिंदर ढींगरा ने प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र-77 की वोटर लिस्ट में पिंकी नाम की एक ही व्यक्ति के नाम से 27 जगहों पर एंट्री दर्ज है। गत दिवस कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिंकी की तुलना एक ब्राजीलियन मॉडल से करते हुए टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया था।
आरटीआई एक्टिविस्टों ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने इन नामों से जुड़े दस्तावेज एकत्र किए, जिनमें चार नाम विशेष रूप से सामने आए —
- पिंकी वाइफ ऑफ फूल सिंह।
- पिंकी वाइफ ऑफ राम मेहर।
- पिंकी वाइफ ऑफ शिव कुमार।
- पिंकी डॉटर ऑफ संतोष कुमार।






चौंकाने वाली बात यह है कि इन चारों नामों के साथ दसवीं कक्षा का एक ही प्रमाणपत्र लगाया गया है, जो जांच में फर्जी पाया गया। इतना ही नहीं, इन सभी फॉर्म-6 पर एक जैसी लिखावट (हैंडराइटिंग) पाई गई है, और इन्हें स्वीकृति देने वाले अधिकारी की हस्तलिपि भी समान है।
एक्टिविस्टों के अनुसार, किसी भी फॉर्म-6 को क्षेत्र के बीएलओ (Booth Level Officer) द्वारा सत्यापित नहीं किया गया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी गड़बड़ी के बावजूद प्रशासन की निगाह इस पर क्यों नहीं पड़ी — और क्या इन फर्जी प्रविष्टियों के ज़रिए किसी राजनीतिक लाभ की साज़िश रची गई थी?