खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष, डल्लेवाल की स्थिति पर जताई चिंता
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 05:40 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): जगजीत सिंह डल्लेवाल की गंभीर स्थिति के बीच खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग पहुंचे। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने 50 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को खुला समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। इसके अलावा बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी गंभीर और चिंताजनक है। मोदी सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए और बातचीत के जरिए समाधान जरूर निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में 24 फसलें एमएसपी पर खरीद करने की जो बात कह रही हैं वह झूठ का पुलिन्दा है।
किसान अपनी मांगों को लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहेः बजरंग गर्ग
खनौरी बॉर्डर का दौरा करने के बाद हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों से बातचीत करके समस्या का समाधान करना चाहिए। कई सालों से किसान अपनी मांगों को लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे है। पिछले किसान अंदोलन में भी लगभग 750 किसान शहीद हो गए थे और अब किसान अंदोलन में भी 2 किसान अपनी जान गवा चुके है।
डल्लेवाल की सेहत को लेकर जताई चिंता
बजरंग गर्ग ने डल्लेवाल कि लगातार सेहत खराब होने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर 50 दिनों से बैठे है। डल्लेवाल की सेहत काफी खराब होती जा रही है, जो बहुत बड़ा चिंता का विषय है। सरकार किसान व आढ़तियों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद किया जाएगा। जब सरकार किसान की फसल एमएसपी खरीदने की बात कर रही है तो केन्द्र सरकार को फसल एमएसपी पर खरीद करने का कानून बनाने में क्या दिक्कत है। हकीकत में किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे है जबकि धान का एमएसपी 2320 रुपए प्रति क्विंटल था। सरकार द्वारा किसान की धान खरीद ना करने पर किसान ने मजबूरी में अपना धान 1800 रुपये से 2100 रुपये प्रति क्विंटल तक बेचना पड़ा है।
4 फसलें एमएसपी पर खरीद करने की बात कहना झूठ का पुलिन्दाः बजरंग
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में 24 फसलें एमएसपी पर खरीद करने की बात कहना झूठ का पुलिन्दा है। हरियाणा में सिर्फ 17 फसल की ही पैदावार होती है। ऐसे में हरियाणा सरकार कौन-सी 24 फसल एमएसपी खरीदती है यह बताना चाहिए। केंद्र सरकार की गलत नीतियों से किसान और आढ़ती बर्बाद हो रहा है। सरकार बड़ी-बड़ी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान और आढ़तियों का नुकसान कर रही है, जबकि किसान देश का अन्नदाता है और देश की जनता का पेट भरता है। किसान व व्यापारियों का चोली-दामन का साथ है और हमेशा रहेगा। किसान देश का अन्नदाता है और व्यापारी रीड की हड्डी है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार अनाज पर आढ़तियों को कमीशन कम करके और कई अनाज पर कमीशन खत्म करके सरकारी मंडियां बंद करने पर तुली हुई है, जो सरासर गलत है। सरकार को किसान की हर फसल मंडी के माध्यम से एमएसपी पर खरीदने का कानून बनाना चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, प्रदेश सचिव कैलाश सिंगला, ऑल इंडिया टाइल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री रमेश गर्ग, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश सहसचिव सुरेश गोयल, सोशल मीडिया इंचार्ज मोहित बंसल, नरवाना उप प्रधान बॉबी जिंदल, उप प्रधान मंजीत भोसला, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग इत्यादि प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)